चम्बा ! नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार !

0
798
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! सदर पुलिस थाना की टीम ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को दो वर्ष के बाद सुनियोजित तरीके से पालमपुर के मांरडा से दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के अलावा मुख्य आरक्षी बलविंदर और आरक्षी अभिषेक शामिल रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के यशपाल ने सरोल गांव में आधार कार्ड केंद्र की आड़ में नौकरी देने की बात कहकर करीब सौ लोगों से 30 लाख रुपए ऐंठने के बाद वहां से फरार हो गया था। आरोपी के ठगी का शिकार होने वाले लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सदर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस की जांच में अब तक 23 लोग आरोपी द्वारा ठगी करने की बात कह चुके हैं। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी मगर आरोपी अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को गचा देने का प्रयास कर रहा था। मगर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल! अटल टनल के खुलने से हजारों पर्यटक नॉर्थ पोर्टल पहुंचे।
अगला लेखचम्बा ! शक्ति सूर्या का “तुलसो गीत”यू ट्यूब चैनल पर लांच।