शिमला ! भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में भारत का झंडा फहराया गया !

0
1788
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप द्वारा आज 72वें गणतंत्र दिवस पर भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में भारत का झंडा फहराया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न पाल सिंह,राम सिंह , सचिव पायल वैद्य, बिहारी लाल, सीमा ठाकुर, कुसुम सदरेट, प्रवक्ता बलदेव तोमर, सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, कार्यालय सचिव प्यार सिंह उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आइए हम सभी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस महापर्व  पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और गौरव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें।

प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने सभी कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश कार्यालय में  26 जनवरी का कार्यक्रम मनाया गया है आज झंडा फहरा कर वह लड्डू बांट कर इस दिन की खुशी को सबके साथ सांझा किया है।

उन्होंने कहा की अब हर वर्ष 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को प्रदेश कार्यालय एवं जिला कार्यालयों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जिस प्रकार से जयराम सरकार के 3 साल का कार्यकाल रहा है वह बहुत अच्छा है इसीलिए हमने यह नारा दिया है 3 साल बेमिसाल, इस उपलक्ष में सरकार ने अपनी रिपोर्ट जनता के समक्ष रखी थी अब 2017 के सभी प्रत्याशी हारे या जीते सब अपना 3 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखेंगे, यह कार्य जल्द पूरा किया जाएगा इससे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनता को  विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा किया गए कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया, उसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार – राठौर !
अगला लेखजयसिंहपुर ! अमन धीमान को (मेंशन ईन डिस्पैच मैडल) से सम्मानित किया गया !

चम्बा ! नवरात्रों में नौ दिन अखंड जोत व पूजा अर्चना...

चम्बा ! 19 अप्रैल , ! पूरे देश में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चम्बा में भी जगह-जगह पर मंदिरों...