जयसिंहपुर ! अमन धीमान को (मेंशन ईन डिस्पैच मैडल) से सम्मानित किया गया !

0
10677
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कांगड़ा ! जयसिंहपुर उपमंडल के अनर्गत पड़ते गांव कमाद से भारतीय थल सैना स्पेशल फोर्स में अपनी सेवाएं देने वाले भारतीय जवान अमन धीमान ने जयसिंहपुर का नाम देश व प्रदेश में ऊंचा कर दिया है! अमन धीमान को भारतीय सैना द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर (मेंशन ईन डिस्पैच मैडल) से सम्मानित किया गया है! यह मेंशन ईन डिस्पैच मैडल अमन धीमान को 9 सितम्बर 2020 के दिन भारत व चाइना के मध्य युद्ध हुआ था!और उस समय भारतीय थल सैना के स्पेशल फोर्स के छह जवानों ने अपनी जान पर खेल करके भारत देश की रक्षा हैतू! चीन देश से भिड़ गए थे और चीन देश को धूल चटा दी थी !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यह युद्ध भारत व चीन के मध्य लगभग डेढ़ घंटे तक चला था! और चीन को इस युद्ध मे हार का मुख देखने को मिला था यह युद्ध 1962 की तरह भारत चीन के मध्य चला था! भारतीय थल सैना के स्पेशल फोर्स के छह जवानों मे से एक मैडल भारतीय सेना मेंशन ईन डिस्पैच मैडल अमन धीमान को मिला है ! भारतीय सैना मेंशन ईन डिस्पैच मैडल मिलने पर अमन धीमान के गांव कमाद में खुशी की लहर दौड़ गई है!वर्तमान समय मे अमन धीमान भारतीय थल सैना स्पेशल फोर्स में अपनी सेवाये लेह लदाख दे रहे है!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में भारत का झंडा फहराया गया !
अगला लेखहिमाचल में 27 जनवरी से स्कूलों में आएंगे शिक्षक !