सोलन । अन्नपूर्णा सेवा समिति ने CAT -2020 के टाॅपर सोलन के विशेष गर्ग को किया सम्मानित !

0
1668
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सोलन ! काॅमन एडमिशन टेस्ट CAT-2020 में 99.99 % प्रतिशत अंक हासिल कर देशभर में अव्वल रहकर इतिहास रचकर सोलन निवासी विशेष गर्ग ने सोलन ही नहीं अपितु हिमाचल का नाम भी रोशन किया है। विशेष गर्ग की इस शानदार एवं ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन ने एक बैठक के दौरान उन्हें सम्मानित किया। सोलन के सेंट ल्यूक्स स्कूल के छात्र रहे विशेष गर्ग की गैर मौजूदगी में उनके लिए यह सम्मान उनके पिता श्री नरेश गर्ग को दिया गया । समिति के प्रधान राजेश ठाकुर व उपप्रधान मीना सिंधल ने श्री गर्ग को बडस देकर उनका स्वागत किया और समिति के संरक्षक प्रो. आरके पठानिया, महासचिव सतीश बंसल, कोषाध्यक्ष अश्वनी सिंगला, वरिष्ठ सदस्य डा. बीएन शर्मा, अशोक ग्रोवर, डा. अनिल कपूर सुभाष चौहान,आरपी राणा, पीएल गुप्ता आदि ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। प्रो. पठानिया ने विशेष गर्ग की इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें समिति की ओर से बधाई देते हुए कहा कि देशभर में अव्वल रहकर विशेष गर्ग ने अपने माता-पिता के साथ साथ शहर व प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। बैठक में समिति ने फैसला लिया है कि वह अपने आगामी कार्यक्रम में शामती निवासी एवं गायत्री परिवार सोलन के प्रमुख कर्ताधर्ता आबकारी एवं कराधान विभाग से सेवानिवृत्त श्री डीके गुप्ता की पुत्री सुश्री शीतल गुप्ता को सब जज बनने व शहर के प्रमुख राजनेता श्री संजय अवस्थी की पुत्री चिन्मयी अवस्थी को बैल्ज़ियम में ग्लोबली ४५ वा रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखतिब्बती समुदाय ने राज्यपाल से भेंट की !
अगला लेखबद्दी । बिना मरम्मत के सड़क पर खुलेआम हादसे को न्यौता दे रहा सीवरेज का गड्ढ़ा, लोग परेशान