बद्दी । बिना मरम्मत के सड़क पर खुलेआम हादसे को न्यौता दे रहा सीवरेज का गड्ढ़ा, लोग परेशान

- समस्या का समाधान करने के स्थान पर एक दूसरे के सिर फोड़ रहे ठीकरा

0
1956
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बददी ! लोगों की समस्याओं को दूर करने के बड़े बड़े दावे करने वाले नगर परिषद बददी व जल शक्ति विभाग समस्या का समाधान करने के स्थान पर अधिकारी समस्या को एक दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। पिछले करीब पांच महीनों से बनी हुई समस्या को लोग यदि नगर परिषद के पास लेकर जाते हैं तो नगर परिषद के अधिकारी लोगों को यह कहते हुए कि यह समस्या जलशक्ति विभाग के तहत आती है अधिकारियों के पास भेज देते हैं वहीं लोग जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के आगे गुहार लगाते हैं तो वह यह कहते हुए पल्ला झाड़ लेते हैं कि यह समस्या नगर परिषद बददी के तहत आती है तथा इसे नगर परिषद ही ठीक करवाएगी। अब लोग मंझदार में फंस गए हैं कि आखिर वह अपनी समस्या को लेकर कहां जाएं क्योंकि दोनो विभाग अपनी अपनी जिम्मेवारी से मुख मोड़ रहे हैं। सूत्रों की मानें सीवरेज का काम जलशक्ति विभाग के पास दिया था तथा पांच वर्ष तक उन्होंने ही इसकी मरम्मत करवानी थी लेकिन वहीं जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी इस समस्या से कन्नी काट रहे हैं। ऐसे में दो विभागों की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इस गड्ढे को बने हुए काफी समय हो गया है तथा यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व कुछ बच्चे इसके पास खेल रहे थे तो एक बच्चा इसमें गिर गया तथा उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला । वहीं लोगों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर बड़े वाहनों की आवाजाही भी रहती है जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है क्योंकि यहां पर एक तरफा ही आवाजाही होती है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद बददी तथा जलशक्ति विभाग की सुस्ती के कारण लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया कि यदि नगर परिषद बददी तथा जलशक्ति विभाग इस समस्या का समाधान नहीं करती है तो उन्हें मजबूरन मुख्यमंत्री संकल्प योजना में अपनी शिकायत दर्ज करवानी होगी। नगर परिषद बददी के कार्यकारी अधिकारी रणवीर वर्मा का कहना है कि यह समस्या जलशक्ति विभाग के कार्यक्षेत्र में आती है। वहीं दूसरी ओर जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता चमन लाल का कहना है कि उन्होंने मौके पर ठेकेदार को भेजा था लेकिन यह कार्यक्षेत्र नगर परिषद बददी के तहत आता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन । अन्नपूर्णा सेवा समिति ने CAT -2020 के टाॅपर सोलन के विशेष गर्ग को किया सम्मानित !
अगला लेखनालागढ़ । पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर 25 जनवरी को बद्दी व नालागढ़ में होगा कार्यक्रम आयोजित !