नालागढ़ । पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर 25 जनवरी को बद्दी व नालागढ़ में होगा कार्यक्रम आयोजित !

0
2229
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नालागढ़ ! हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यतव दिवस की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ तथा तहसील मुख्यालय बद्दी में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने दी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि नालागढ़ में चौंकीवाला स्थित ट्रक यूनियन के सभागार तथा बद्दी में नगर परिषद के सभागार में पूर्ण राज्य दिवस की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भी संक्षिप्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राजयतव दिवस की स्वर्ण जयंती पर आधारित अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 9:45 कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा तथा इस अवसर पर संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम 11:00 बजे से पहले समाप्त हो जाएंगे तथा ठीक 11:00 बजे राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए नालागढ़ बद्दी में बड़ी एलइडी स्क्रीनें स्थापित की गई हैं। एसडीम नालागढ़ ने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों व स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता से इन समारोहों में शामिल होने की अपील की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी । बिना मरम्मत के सड़क पर खुलेआम हादसे को न्यौता दे रहा सीवरेज का गड्ढ़ा, लोग परेशान
अगला लेखबद्दी । लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अंधेरे स्थानों पर लगाई जाएं स्ट्रीट लाइट : एसपी !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]