बद्दी । हरिओम योगा सोसाइटी ने मनाया पराक्रम दिवस !

0
1464
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बददी ! हरिओम योगा सोसाइटी बद्दी ने हाउसिंग बोर्ड़ बद्दी फेस-तीन में प्रथम पराक्रम दिवस धूमधाम से मनाया। जानकारी देते हुए हरिओम योगा सोसाइटी के अध्यक्ष डाक्टर श्रीकांत ने बताया कि 21 अक्तुबर 1943 को आजाद भारत की घोषणा करने वाले, जय हिंद व तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा जैसे नारे लगाकर जनक्र ांति लाने वाले प्रखर स्वतंत्रता सेनानी नेता सुभाष चंद्र बोस का आज प्रथम पराक्रम दिवस है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नेता सुभाष चंद्र की जयंती को पराक्रम दिवस घोषित करना उनकी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अच्छी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि नेता सुभाष चंद्र बोस आजादी के आंदोलन के असली नायक है व आजादी की ज्वाला पैदा करने , युवाओं में जोश पैदा करने व आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले इस महान स्वतंत्रता सेनानी को शत-शत नमन है। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नेता जी की मूर्ति पर फूल अर्पण कर सच्ची श्रृद्धां अर्पित की । इस मौके पर आर.पी.सिंह , सुरेश चौधरी, ओ.पी. विश्वकर्मा, कूलवीर आर्य, देवेंद्र नेगी, मधु सूदन, विनीत गोयल, एस.एल. वर्मा, रमेश यादव, वरूण कुमार, प्रमोद गुप्ता, सुखदेव राणा, मनोज ङ्क्षसह, रवि किरण, पवन सिंह, अंकित परमार, सुरेश शर्मा, व सुरेश सिंगला समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबीबीएन को बेहतर रिहायशी स्थान बनाने पर दिया जोर, समार्ट सिटी की तर्ज पर हो विकास !
अगला लेखनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने मनाया 49वां स्थापना दिवस !