चम्बा ! परिवहन निगम व निजी बस परिचालक में हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है।

0
2991
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! शहर के मुख्य बस अड्डे पर तूल पकड़ गया है! गत रोज समय सारणी को लेकर परिवहन निगम व निजी बस परिचालक में हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। शनिवार को परिवहन निगम और निजी बस चालकों व परिचालकों ने अड्डा परिसर के विभिन्न हिस्सों में मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। निजी बस परिचालक के साथ मारपीट के विरोध में जहां निजी बसों के पहिए थमे रहे वही परिवहन निगम के कर्मचारियों ने भी कामकाज ठप रखा। परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह ने कहा कि गत रोज निजी बस ऑपरेटर ने गुंडागर्दी करते हुए अड्डा प्रभारी के कार्यालय में घुसकर मारपीट की इससे कर्मचारियों में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार निजी बस ऑपरेटर ऐसे ही घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। मनजीत सिंह ने कहा कि वह पिछले काफी समय से संयुक्त समय सारणी करने के अलावा कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त करने की मांग परिवहन निगम प्रबंधन और जिला प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि जब तक अड्डा प्रभारी के साथ मारपीट करने वाले निजी बस ऑपरेटर सहित उसके सहयोगीयों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वह इसी तरह कामकाज ठप रखेंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उधर, निजी बस चालक संघ के प्रधान मनोज कुमार का कहना है कि परिवहन निगम के कर्मचारी अक्सर समय सारणी को लेकर मनमानी करते है। उन्होंने कहा कि गत रोज भी निगम के बीस-पच्चीस कर्मचारियों ने मिलकर मारपीट की। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कर मारपीट करने वाले लोग निगम कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! भरमौर की चोटियों में ताजा हिमपात व भरमौर में भी लगातार बर्फवारी जारी !
अगला लेखचम्बा ! अब वन मंत्री करेंगे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता !