शिमला । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व विद्यालय इकाई ने अधिष्ठाता अध्ययन को सौंपा ज्ञापन दिया।

0
1866
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । आज दिनांक 21 जनवरी 2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्विद्यालय इकाई द्वारा कुछ प्रमुख माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन है जो छात्रों के अधिकारों के लिए अथक प्रयास कर रहा है। एबीवीपी हमेशा प्रचलित चिंताओं को दूर करने के लिए सुझावों के साथ-साथ आम छात्रों की आवाज बुलंद करने में सक्रिय भूमिका निभाता है। COVID – 19 ने हमारे जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है और शिक्षा क्षेत्र इसका अपवाद नहीं है। यह इस संबंध में है कि एबीवीपी एचपीयू प्रचलित छात्रों के मुद्दों को सामने रखता है और इस प्रकार, एबीवीपी एचपीयू मांग करता है कि: सभी पीजी पाठ्यक्रमों के परिणाम तुरंत घोषित किए जाएं। ऑनलाइन पीजी परीक्षा फॉर्म भरने के संबंध में सभी मुद्दों को जल्दी से हल किया जाना चाहिए। यूजी छात्र जिन्होंने पुनर्नियुक्ति परीक्षा फार्म भरे हैं उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति दी जाए। पदोन्नत बीबीए / बीसीए छात्रों को उनके परिणाम कार्ड साथ उपलब्ध कराए जाएं। B.A / BSC / B.com सुधार परीक्षा (पुराने बैच) की परीक्षा तुरंत आयोजित की जानी चाहिए जल्द से जल्द । छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए एबीवीपी को त्वरित और शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद है

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी जी का कहना है कि बीते लंबे समय से पीजी के परिणाम विम्बित है प्रशासन ने अभी तक भी इन परिणामों को अभी तक भी जारी नहीं किया है अतः इन विलम्बित परिणामो को शीग्र जारी किया जाए।हम देखते है कि बीते दिनों पहले पीजी के फॉर्म भरने की सूचना प्रसाशन द्वारा दी गई है परंतु अभी तक भी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने में काफी समस्याए सामने आरही है इसे भी शीघ्र दूर किया जाए। और साथ ही यूजी के जो छात्र पहले परीक्षाएं नहीं दे पाए थी उनके लिए परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा और ऐसे केंद्र उप्लब्ध करवाए जाएं जो इससे पहले फॉर्म में छात्रों द्वारा भरे गए है न कि प्रशासन अपने हिसाब से उनको परीक्षा केंद्र दे।और साथ ही bca/bba के छात्र जिनको प्रमोट करने की सूचना जारी की गई थी उनको भी परिणाम कार्ड उप्लब्ध करवाई जाए।और साथ ही सुधार परीक्षा हेतु पुराने बेच के छात्रों की भी परीक्षाएँ जल्द से जल्द आयोजित करवाई जानी चाहिए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! ग्राम पंचायत लेच में चुनाव के दौरान मिले हल्की कहासुनी होने के समाचार !
अगला लेखशिमला । अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ का किसान आंदोलन को समर्थन – चौहान !