करसोग । सुबह 8 बजे से ही पोलिंग बूथ पर लाठी का सहारा लेकर बुजुर्ग आने शुरू हुए ।

0
1339
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग । सुबह 8 बजे से ही पोलिंग बूथ पर लाठी का सहारा लेकर, परिवार के साथ वीलचेयर पर या किसी करीबी के कंधे पर आ रहे बुजुर्ग दिखाई देने लगे। पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा गया, विशेषकर युवाओं एवं महिलाओं में मतदान को लेकर जोश दिखाई दिया। कस्बे सहित क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह ही लाइन लग गई थी। जो समय गुजरने के साथ साथ लंबी होती जा रही है। क्षेत्रवासी बुजुर्गों विकलांगों को भी मतदान केंद्रों पर गोद में उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे है। करसोग क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेबन में 97 वर्षीय रामु ने इस बार भी तेबन बूथ पर वोट डालकर नया रिकार्ड बना दिया है। करसोग निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाली तेबन पंचायत के रामु वर्ष 1956 से वोट डाल रहे हैं। रामु कहते हैं कि स्वास्थ्य ने साथ दिया तो पांच साल बाद भी मतदान करेंगे। लाठी के सहारे रामु अपने घर से बूथ तक आधा किलोमीटर चलकर आए और वहां से अपने घर भी उतनी ही दूर तक खुद चलकर गए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 19 जनवरी 2021 मंगलवार !!
अगला लेखचम्बा ! बालू में संम्पन हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण !