बद्दी ! साई-अवार्ड बस न चलने के चलते स्थानीय लोगेां केा परेशानी !

0
1545
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! बद्दी-साई-अवार्ड़ बस सेवा रूट जो कि पिछले 7 महीने से लॉकडाउन से पहले का बंद पड़ा है व लोगों की शिकायत के बावजूद इस रूट को नहीं चलाया गया है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंटक के जिला अध्यक्ष विक्रम ठाकुर, रामलोक, प्रेम चंद, रोशन, अमर सिेंह, रोशनी देवी, रामजी दास, नसीब चंद, प्रकाश, संगीता, पवन कुमार, इंटक जिला सलाहकार देवराज शर्मा समेत अनेक लोगों का कहना है कि यह रूट लॉकडाउन लगने से पहले का बंद है व विभाग को बार शिकायत देने के बावजूद इस रूट को शुरू नहीं किया गया। उपरोक्त लोगेां का कहना है कि इस रूट के बंद होने से धर्मपुर, फला, मलगण, जोड़ीवाला, ततोआ, कोंडी, अबरनी, सौड़ी , साई, बसी सलार अवार्ड आदि गावों के सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं इस क्षेत्र के सैकड़ों युवा बी.बी.एन. के उद्येागों में कार्यरत है जो कि बस सेवा बंद होने के चलते अपनी नौकरी पर समय पर नहीं पहूंच पाते। बस रूट बंद हेाने के चलते कई युवाओं की तो नौकरी भी छूट चुकी है। उन्हेांने कहा कि लोगेां ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत केंद्र व ट्रांसपोर्ट मंत्री को भी की है परन्तु सरकार आम आदमी की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दे रही है। इंटक अध्यक्ष विक्रम ठाकुर का कहना है कि अगर यह बस सेवा जल्द शुरू नहीं हुई तो लोग आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे। आर.एम. नालागढ़ जोगिंद्र सिंह चौधरी का कहना है कि उक्त सडक़ पर जल्द ही ट्रायल शुरू किया जाएगा व अगर यहां विभाग को ठीक आमदनी होगी तो यहां बस सेवा शुरू की जाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ ! रेड क्रॉस सोसाइटी ने झुग्गी झोपड़ी बस्ती में बांटे वस्त्र !
अगला लेखसोलन । 17 जनवरी को कण्डाघाट विकास खण्ड की 09 ग्राम पंचायतों में मतदान !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]