प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों के 30300 पदों के लिए 88085 प्रत्याशी मैदान में !

0
1602
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों के 30300 पदों के लिए 88085 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 51.50 लाख मतदाता करेंगे। प्रथम चरण के तहत 17 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे थम जाएगा। तीन चरणों 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार 239 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव किया जाना है, जिसके लिए 1182 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश में 3424 प्रधान पद के लिए 16164 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इसके अलावा उपप्रधान के 3560 पदों के लिए 18527 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं 19 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रचार 17 जनवरी को पांच बजे और 21 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए 19 जनवरी को शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। चुनाव प्रचार घर-घर के साथ इंटरनेट मीडिया की आधुनिक तकनीक से किए जा रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं अधिकारी- उपायुक्त ।
अगला लेखशिमला । ठियोग उपमंडल में गुरुवार रात को एक दर्दनाक हादसा, 2 की मौत !