चम्बा ! चम्बा में 16 जनवरी से शुरू होगा कोविड का टीकाकरण।

0
710
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम चरण 16 जनवरी 2021 से शुरू किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला चम्बा में कोविशील्ड वैक्सीन की खेप पहुचीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ राजेश गुलेरी ने केविड वैक्सीन को कोल्ड चैन पॉइंट में अपनी देखरेख और निगरानी में रखवाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की 3800 डोज जारी की गई है। इस टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी को इस अभियान के तहत टीकाकरण का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के चयनित वैक्सीनेशन सेंटर तक वैक्सीन को पहुचाने के लिए वैक्सीन ट्रांसफ़र वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा है। दो स्वास्थ्य संस्थानों में जिला आयुर्वेदिक अस्पताल और मेडिकल कॉलेज चम्बा को चुना गया है। टीकाकरण के पहले चरण में हेल्थ केयर से जुड़े कुल 150 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है। इसमे स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस के अलावा आईसीडीएस विभाग के वर्कर्स को शामिल किया गया है। पहले चरण में 16, 18, 21, 23, 28 और 30 जनवरी और पहली फरवरी तक टीकाकरण अभियान पूरा किया जाएगा। इन साथ दिनों में जिले के लगभग सभी स्वास्थ्य वर्कर्स को टीका लगाया जायगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थीयों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और उन्हें मोबाइल के माध्यम से टीका लगाने की जानकारी के बारे में जानकारी भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन सरकार द्वारा निःशुल्क लगाई जा रही है। वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में संबंधित व्यक्ति को लगाई जाएगी। इसके 14 दिनों के उपरांत उसमें विषाणु के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सकेगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! सभी वार्डों में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
अगला लेखशिमला ! डाॅ. हर्ष वर्धन ने डाॅप्पलर मौसम राडार का लोकार्पण किया !