Khabar Himachal Se

चम्बा ! परियोजना के अधिग्रहण एनएचपीसी व जेपीसीएल में हुए समझौता हस्ताक्षर।

चम्बा ! जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सिक्किम में जलपावर कारपोरेशन लिमिटेड (जेपीसीएल) की 120 मेगावाट रंगित-4 जलविद्युत परियोजना के अधिग्रहण के लिए अनुमोदित संकल्प योजना के कार्यान्वय न हेतु निश्चित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एनएचपीसी के निदेशक(तकनीकी) वाईके चौबे, एनएचपीसी के निदेशक(वित्त) आर पी गोयल व पीएफसी और एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एनएचपीसी तथा रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल और सिक्योर फाइनेंशियल क्रेडिटर्स (पीएफसी और पीएनबी) के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

ज्ञात हो कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) हैदराबाद की बेंच ने अपने 24 दिसंबर 2020 के आदेश के माध्यम से चालू अवस्था (गोइंग कंसर्न) में जलपावर कारपोरेशन लिमिटेड (जेपीसीएल) को लेने के लिए एनएचपीसी की संकल्प योजना को अनुमोदन प्रदान किया था। जबकि एनएचपीसी ने अपनी संकल्प योजना प्रस्तुत की थी और कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) द्वारा 24 जनवरी 2020 को इसे सफल संकल्प आवेदक घोषित किया गया था। कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) द्वारा अनुमोदित संकल्प योजना 28 जनवरी 2020 को एनसीएलटी हैदराबाद बेंच में रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल द्वारा दायर की गई थी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 943.20 करोड़ रुपए है।