

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! उपमंडल चम्बा की ग्राम पंचायत बकाणी के गांव भजलुई में दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। मंगलवार को मकान में अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने मकान में भड़की आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। अग्निकांड में केवल कुमार पुत्र कृपा राम का पुश्तैनी मकान जल गया है। अग्निकांड के दौरान घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। गनीमत यह रही कि जिस दौरान आग लगी उस समय परिवार के सभी सदस्य अपने -अपने काम से घर के बाहर गए हुए थे। अन्यथा जान का भी नुकसान हो सकता था।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा कमरों में रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गया। आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु जक तक अाग पर काबू पाया जामा तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -