Khabar Himachal Se

लाहौल! 70 वर्षीय बुजुर्ग को भारी बर्फवारी के बीच 13 किलोमीटर चलकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद दुश्वारियां कम नहीं होने का नाम नही ले रही हैं। लाहौल के गुमरंग गांव के 70वर्षीय बुजुर्ग को शनिवार को बर्फ के बीच 13 किलोमीटर दूर से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, पहले मरीज को ग्रामीणों ने बर्फ से बन्द रास्ते व सड़क से तीन किलोमीटर उठाकर लाया । यहां खड़ी एम्बुलेंस से उन्हें केलांग अस्पताल लाया गया, यहां भी ग्रामीणों और मरीज के परिजनों को बर्फ से बंद सड़क को कई जगह स्वयं बेलचा लगाकर बर्फ को हटाना पड़ा । हालांकि अस्पताल में बुजुर्ग मरीज की हालत में सुधार है। 108 एम्बुलेंस के प्रभारी आशीष शर्मा ने कहा कि मरीज 70वर्षीय छेरिंग गिरने से घायल हुए थे , उनकी पीठ पर चोट लगी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी केलांग डॉक्टर प्लजोर ने कहा है कि मरीज की हालात में अब थोड़ा सुधार है। जिला अस्पताल केलांग में उनका इलाज चल रहा है।