बददी ! सुरेंद्र सैणी को सर्वसम्मति से चुना बीडीसी सदस्य !

0
1905
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बददी ! चुनावी समर में पंचायत स्तर के चुनावों में हर समय कुछ ऐसा होता है जो न केवल पंचायत के लिए बल्कि दूसरों के लिए एक आदर्श बन जाता है। ऐसा ही बीडीसी सीट के लिए सनेड मानपुरा पंचायत में भी घटित हुआ है जिससे अन्य पंचायत के लोगों को भी सबक लेना चाहिए। सनेड पंचायत व मानपुरा पंचायत से बीडीसी सदस्य के पद के लिए चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी जताई थी लेकिन पंचायत के विकास के मुददे पर दो उम्मीदवारों ने अपना समर्थन तीसरे उम्मीदवार को दे दिया है और उसे निर्विरोध बीडीसी सदस्य घोषित कर दिया। इससे उन लोगों को भी एक सबक लेना चाहिए जिन पंचायतों में दो से अधिक उम्मीदवार अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उपमंडल नालागढ़ के तहत सनेड व मानपुरा पंचायत से बीडीसी सदस्य के पद के लिए सुरेंद्र सिंह सैणी, मनमोहन सिंह व नच्छतर सिंह ने नामांकन दर्ज किए थे। पंचायत के लोगों ने तीनों उम्मीदवारों के साथ बैठक की कहा कि वह ऐसे व्यक्ति को मौका देना चाहते हैं जो नौजवान हो, विकास की गति को तेज कर सके और पंचायतों के कार्य करवा सके। ऐसे में मनमोहन सिंह व नच्छतर सिंह ने अपना समर्थन सुरेंद्र सिंह सैणी को देते हुए उन्हें निर्विरोध चुन लिया। इससे क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है। लोगों ने सुरेंद्र सिंह सैणी का हार पहनाकर स्वागत किया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन ! बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पशु पालन विभाग पूर्ण रूप से सजग – डाॅ. गुप्ता !
अगला लेखनालागढ़ विस क्षेत्र के सात जिप वार्डों से 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]