लाहौल ! ढाई घंटे जाम में फंसी रही एम्बुलेंस !

0
1410
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! अटल टनल के भीतर और साउथ पोर्टल में लगने वाला जाम मरीजों की जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। शनिवार को एक एम्बुलेंस ढाई घंटे तक अटल टनल ओर पलचान के बीच फंसी रही। केलांग से चली एम्बुलेंस छह घंटे बाद कुल्लू अस्पताल पहुंची। फेफड़े की बीमारी से पीड़ित लपशक गांव की 70 वर्षीय महिला को उपचार के लिए केलांग से कुल्लू के लिए रेफर किया हुआ था, शाम को चार बजे मरीज को लेकर एम्बुलेंस केलांग से कुल्लू के लिए रवाना हुई। लेकिन यह एम्बुलेंस रात के दस बजे कुल्लू अस्पताल में पहुंची।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसी बीच तरफिक में तैनात पुलिकर्मियों ने एम्बुलेंस को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की । बीमार महिला के बेटे सुनील ने कहा है कि जाम लगने के कारण एम्बुलेंस रात को दस बजे कुल्लू अस्पताल में पहुंची। उपायुक्त लाहौल स्पीति के पंकज राय ने कहा है कि रेफर मरीज जाम में ना फंसे इसके लिए कुल्लू प्रशासन के साथ ताल मेल किया जाए ताकि समस्या का हल निकाला जाए ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना उपायुक्त ने पंचायती राज चुनाव के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की !
अगला लेखशिमला ! अनिरुद्ध सिंह के शिमला पहुँचने पर ढोल नगाड़ो के साथ हुआ जोरदार स्वागत !