चम्बा ! जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता मे 136वें स्थापना दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन !

0
852
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर चम्बा मे जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पहले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज नैय्यर ने पार्टी का झण्डा फहराया । इस स्थापना दिवस के कार्यक्रम मे विभिन्न फ्रंटिअल संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नीरज नैय्यर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के जन्म की परिकल्पना हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से हुई थी। एलन आक्टेवियन ह्यूम नामक एक रिटायर्ड अंग्रेज अधिकारी के प्रयासों से ही 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस पार्टी का जन्म हुआ था।

वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मार्गदर्शन मे पंडित ज्वाहर लाल नेहरू सरदार वल्लभभाई पटेल मौलाना अबुल कलाम आजाद इंदिरा गांधी व राजीव गांधी जी कुशल नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी खूब फलीफूली और देश का सर्वांगीण विकास किया । उन्होने कहा कि आज भारत जिस विकास की इबारत लिख रहा है उसकी नींव कांग्रेस पार्टी ने ही रखी है।

वहीं स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम मे कांग्रेस पार्टी फ्रंटिअल संगठनों के पदाधिकारियों ने भी आपने विचार प्रकट किए व एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष नीरज नैय्यर , महासचिव नरेश राणा , कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अबदुल्ल गनि, कांग्रेस सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र राजू , मान सिंह , युंका के पूर्व उपाध्यक्ष शाकिर अली , युंका उपाध्यक्ष अरूण शर्मा , पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश हाण्डा व गोवर्धन आहूजा उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर ! भरमौर मुख्यालय समेत ऊपरी पहाडियों व उंचाई पर बसे गांवों में हुई भारी बर्फबारी !
अगला लेखशिमला ! रविवार रात घनाहट्टी और बनूटी के बीच एक निज़ी कार खाई में जा गिरी, एक की मौत !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]