लाहौल ! अटल टनल खुलने के बाद बी आर ओ के साथ लोक निर्माण विभाग सड़क बहाल करने में जुट गया है।

0
2829
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी में अटल टनल खुलने के बाद बी आर ओ के साथ लोक निर्माण विभाग भी सम्पर्क मार्गों को बहाल करने में जुट गया है। चंद्रा घाटी में सभी सम्पर्क सड़के मुख्य मार्ग से जुड़ चुकी है, इन सड़कों से बर्फ हटाने के लिए विभाग ने मशीनों के साथ मजदूरों को भी तैनात किया हुआ है। लोक निर्माण विभाग के मजदूर भी हाथ में बेलचा लिए सड़कों से बर्फ हटाते नजर आ रहे है। लोक निर्माण विभाग सीसु सव डिवीजन के एस डी ओ मनोज ठाकुर ने कहा है कि बर्फबारी के बाद तीसरी मर्तबा सड़कों से बर्फ हटा को हटा है। हइस में नर्सरी , शुरतंग ओर लालिंग तक 6 किलोमटर सड़क बहाल को किया गया है। तेलिंग के ग्रामीणों ने तेलिंग से जीरो ओर गुफा होटल के नॉर्थ पोर्टल तक जोड़ दिया गया है। तेलिंग में 300 मीटर के दायरे में सड़क पर फिसलन है व पानी जम रहा है,ऐसे में तेलिंग से जीरो तक बहाल करने के बाद नॉर्थ पोर्टल सड़क बहाल भी कर दी गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! हमारा शिमला हमारा अभिमान संस्था द्वारा एक सफाई अभियान का आयोजन !
अगला लेखचम्बा ! चामुंडा युवक मंडल जगत के सदस्यों ने समस्याओं को लेकर विधायक जिया लाल कपूर को सौंपा ज्ञापन !