चम्बा ! स्पार्क संस्था द्वारा किया गया सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन !

0
685
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से स्पार्क संस्था द्वारा सलूणी क्षेत्र के खरल में सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को 13 दिन का कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को कौशल विकास के गुर सिखाकर आत्म निर्भर बनाना है। उनहोंने कहा कि महिलाओं को संगठित हो कर काम करना चाहिए ताकि सभी महिलाओं की समान आय हो सके तथा उन्हें किसी भी तरह के काम के लिए किसी के पास हाथ न फैलाने पड़े।

स्पार्क संस्था जिला चंबा में नाबार्ड के सहयोग से विभिन्न परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। जिससे लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे है। इस मौके पर संस्था के जिला समन्वयक विपन कश्यप, योग सिंह राणा सचिव प्रमोद शर्मा, रोहित, सोमन्द्र शर्मा, कुलदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! रविवार को किया गया भाषा अध्यापक कमीशन परीक्षा का आयोजन !
अगला लेखचम्बा ! एनएफसीआइ चम्बा द्वारा किया गया विंटर फीस्टा कार्यक्रम का आयोजन !