बिलासपुर ! अंतर्राष्ट्रीय संगीतज्ञ बिखेरेंगे अपनी आवाज़ का जलवा – कुमार संभव !

0
2172
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध इंडियन क्लासिकल संगीतकार व सितार वादक पंडित देवरथ मिश्रा व शिवोहम म्युजिक प्रोडकशन हाउस द्वारा 22 दिसम्बर को”उमड़ गिरी आई” क्लासिकल संगीत यू ट्यूब पर प्रस्तुत किया जाएगा।यह जानकारी जिला बिलासपुर के संगीत कलाकार कुमार सम्भव ने देते हुए कहा कि यह संगीत उनके गुरु पंडित देवरथ सुप्रसिद्ध सितार वादक बनारस घराना ने तैयार किया है और गुरु शिष्य की परम्परा को जारी रखने के लिए उन्हें इस गीत को गाने का मौका भी दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही संगीत में रुचि रही है।इस शौक को पूरा करने के लिए उनके पिता व माता प्रेमलता का भारी सहयोग रहा है। 15वर्ष की आयु मे ही स्टेज शो में भाग लेना आरम्भ कर दिया था। उन्होंने चंडीगढ मे शिक्षा सनातन धर्म कॉलेज में स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के दौरान भी

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं के साथ भाग लेकर अपनी मधुर आवाज को विभिन्न कार्यक्रमों लिया था व अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है। स्कूली शिक्षा के दौरान भी सी बी एस ई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रथम पुरस्कार हासिल किया था और पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित यूथ फेस्टिवल में अपने कॉलेज की तरफ से भाग लेकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में उनका एक गाना ” काश तू” निकला था, वर्ष 2019 में पंजाबी सुप्रसिद्ध गायक कलाकार सारा गुरपाल के साथ भी काम किया है।कुमार सम्भव का कहना है कि बेशक ही उन्होंने अपनीआवाज में सुर,ताल, और लय उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध सितार वादक गुरु पंडित देवरथ मिश्रा,पंडित शक्ति मिश्रा के सानिध्य में आने के बाद ही डला है, मानो गुरु ने उनके गायन मे जान डाल दी हो।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने चलाया सफाई अभियान !
अगला लेखसुन्नी । युवक मंडल सूम्मी ने घर घर में जाकर लोगों को जागरूक किया !