बददी ! हिमाचल की सीमा पर हरियाणा पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, 1 बदमाश घायल !

- बदमाशों का पीछा करते हुए हिमाचल पहुंची हरियाणा पुलिस - गैंगस्टर को जख्मी हालत में पीजीआई में कराया भर्ती

0
2493
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बददी ! हिमाचल की सीमा में हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। बीबीएन क्षेत्र के बरोटीवाला थाना के तहत कालूझिंडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इस फायरिंग में गैंगस्टर का साथी जख्मी हुआ है। बाकी लोग घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गए। हरियाणा राज्य के कालका पुलिस थाने के प्रभारी दलीप सिंह ने बरोटीवाला थाने में मामला दर्ज कराया है। कालका थाना प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि हरियाणा के पपलोहा निवासी गैंगस्टर अमित गुज्जर के खिलाफ हरियाणा में 307 के तहत मामला दर्ज था। जैसे ही पुलिस को उसके नानकपुर क्षेत्र में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने उसका पीछा किया। वह अपनी गैंग के साथ नानकपुर से होता हुआ हिमाचल के कालूझिंडा में घुस गया। कालूझिंडा में अमित गुज्जर व उसके साथी चन्नी, बिट्टू व बग्गा सिंह के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग हुई। इस फायरिंग में हरियाणा के एक पुलिस जवान व अमित गुज्जर के साथी बग्गा सिंह को गोली लगी है। बग्गा सिंह को जख्मी हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। अन्य लोग फरार हो गए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उधर एसपी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए कहा कि कि कालका के एसएचओ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में भाग रहे थे। कालका पुलिस इनका पीछा कर रही थी। कालूझिंडा में क्रॉस फायरिंग हुई, जिसमें आरोपी की टांग में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि इस फायरिंग में पुलिस जवानों पर भी गोलीबारी हुई। बरोटीवाला पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबददी ! काठा की पाइनट्री पैकिंग उधोग में रक्तदान शिविर !
अगला लेखमुख्यमंत्री हेल्पलाइन से बढ़ रहा कोविड-19 मरीजों का मनोबल !