चम्बा ! प्रचार प्रसार गाड़ी के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक ।

0
2739
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर एग्रीकल्चर इंशोरेंस कम्पनी इंडिया लिमिटेड इन दिनों चम्बा जिला के सलूणी उपमंडल में किसानों को फसलों को हुए नुक्सान से पहले कैसे बीमा के तहत आपको उसका मुआबजा मिल पाएगा इसके बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार गाडी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस वाहन के माध्यम से लोगों को फसलों के बारें में जानकारी दी जा रही है, इन दिनों चम्बा जिला में गेहू और जौ की फसलें किसानों ने बीजी है अगर ये फसले कटने से पहले भारी बारिश या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा से खराब होती है तो प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत उसका मुआबजा किसान को मिल जाएगा ,उससे पहले किसान को अपनी फसलों का बीमा करवाना अनिवार्य है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जब फसलों को नुकसान होगा तब किसान इसकी जानकारी सबंधित इंशोरेंस कम्पनी को देंगे उसके बाद कम्पनी रिपोर्ट बनाकर किसानों को उसकी जमीन और फसल के मुताबिक मुआबजा दिया जाएगा। वहीँ दूसरी और फील्ड सुपर वाईजर केवल ठाकुर का कहना है कि किसानों के लिए प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत इस समय गेहू और जौ की फसलों को लेकर बीमा किया जा रहा है इसको लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है, अगर भारी बारिश या अन्य किसी आपदा से गेहू या जौ की फसल किसान की खराब होती है तो उसे प्रति हेक्टेयर गेहू की फसल के नुकसान को लेकर तीस हजार रुपये मिलेंगे ,और जौ के लिए पचीस हजार मिलेंगे ,इसके अलावा कृषक बीमा राशी प्रति बीघा 36 रूपये गेहू और प्रति बीघा जो 30 रुपये का शुल्क देकर किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है इसके बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना ! डॉ. निखिल वासुदेवा ने देश भर में हिमाचल का नाम चमकाया !
अगला लेखशिमला ! ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन !

चम्बा ! नवरात्रों में नौ दिन अखंड जोत व पूजा अर्चना...

चम्बा ! 19 अप्रैल , ! पूरे देश में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चम्बा में भी जगह-जगह पर मंदिरों...