Khabar Himachal Se

सोलन ! व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सोलन स्वयं सड़कों पर उतरे !

सोलन ! जिला सोलन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लोग गंभीरता नहीं दिखा रहे है ! इसी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सोलन स्वयं सड़कों पर उतरे ! इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव व अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों ने शहर का निरीक्षण किया ! उन्होंने शहर के मुख्य बाजार सहित गंजबाजार, पुराने बस स्टेंड व पुराने उपायुक्त चौंक तक स्थिति का जायजा लिया ! उन्होंने जाँच की क्या सोलन शहर में कोरोना वायरस के लिए बनाए गए नियमों का पालन हो रहा है या नहीं ?? साथ ही इस दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे गए हैं और हिदायत दी गई है कि वह नियमों की अवहेलना न करें !

कोरोना से बचाव के उपाय मास्क लगाना हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करना और उचित दूरी बनाए रखना को ध्यान में रखें ! उन्होंने बताया कि समय-समय पर सरकार व जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के बचाव को लेकर नियम बताए जा रहे हैं ! इन नियमों का पालन करना आवश्यक है तभी कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है ! इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला में हो होने वाले समारोह पर भी जिला प्रशासन द्वारा नज़र बनाई गई है और समारोह का निरीक्षण करने के लिए टीमें बनाई गई है !