मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 94 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया !

0
1608
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सिरमौर के पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 94 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए, जिनमें नाबार्ड के तहत 19.07 करोड़ रुपये की लागत से रामपुरघाट मानपुर दियोरा सड़क पर गिरि नदी पर 396 मीटर डबल लेन पुल,

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

6.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांवटा साहिब में पुलिस स्टेशन भवन, पांवटा तहसील में 2.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बधाना कलाथा उठाऊ सिंचाई योजना, 2.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पावंटा साहिब बस स्टैंड और ज्वालापुर से लाल टप्पर सड़क पर जम्बू खाला पर 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित 61.50 मीटर स्पेन आरसीसी बाॅक्स सैल पुल शामिल हंै।

जय राम ठाकुर ने 63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 18 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें 4.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली शमशेरपुर से नवाडा वाया हीरपुर मटरालियों रामपुरघाट सम्पर्क मार्ग, 2.09 करोड़ रुपये की लागत से देव का मोर से बोबरी खोदरी सम्पर्क मार्ग को पक्का करने का कार्य, 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेटा का भवन, पावंटा साहिब तहसील में किशनकोट, बालीवाला, नरीवाला और गुज्जर बस्ती छल्लूवाला गांव में 63 लाख रुपये की लागत से हर घर नल से जल का कार्य, 1.96 करोड़ रुपये की लागत वाली ग्राम पंचायत भटनवाली के भूपपुर, केदारपुर गांव की बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल योजना, पावंटा साहिब तहसील में 43 लाख रुपये की लागत से खोदरी माजरी और मानपुर दियोरा के लिए हर घर नल से जल योजना, पावंटा साहित तहसील में ग्राम पंचायत कोटरी ब्यास के कोटरी ब्यास चानपुर गांव की बस्तियों के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत वाली उठाऊ पेयजल योजना, तहसील पावंटा साहिब में भू-जल आपूर्ति योजना डंडा अंज, अम्बोया, राजपुरा, डंडा कलाथा और शिव शमयाला में 34 लाख रुपये की लागत जल कनैक्शन प्रदान करने की योजना, जल शक्ति मंडल पांवटा साहिब में 45 लाख रुपये की लागत से नल से जल के तहत विभिन्न भू-जल आपूर्ति योजनाओं के अंतर्गत जल कनैक्शन प्रदान करने की कार्य योजना और पावंटा साहिब तहसील में ग्राम पंचायत मुगलांवाला करतापुर की विभिन्न बस्तियों के लिए 38 लाख रुपये की लागत से भू-जल आपूर्ति योजना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने पावंटा साहिब तहसील में ग्राम पंचायत कुंडियों, बदरीपुर, भटावाली, जमनिवाला, नावाडा और शिवपुर के विभिन्न गांवों के लिए 1.19 करोड़ रुपये की लागत वाली उठाऊ पेयजल योजना, पांवटा साहिब तहसील में पिपलीवाला, जोहरों, पुरूवाल, शुभखेड़ा, तारूवाला, गोंदपुर, धर्मकोट और झाबा बस्ती गांव के लिए 4.20 करोड़ रुपये की लागत से लगने वाले ट्यूबवैल का कार्य, पांवटा साहिब तहसील में 7.47 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत डंडा पगर में तीन, ग्राम पंचायत भगाणी में चार, गोरखूवाला में चार, डोबरी सालवाला में तीन और ग्राम पंचायत खोदरी माजरी में दो ट्यूबवैल लगाने का कार्य, पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उठाऊ जल योजनाओं की पुरानी पम्पिंग मशीनरी तथा सम्बन्धित यंत्रों को बदलने के लिए 98 लाख रुपये, 6.83 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 33 के.वी. क्षमता का जगतपुर जोहरों विद्युत मण्डल पांवटा साहिब, 9.85 करोड़ रुपये की लागत वाला 33 के.वी. क्षमता का नगेटा सब-स्टेशन, पांवटा साहिब तहसील में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 9.03 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न गांवों के लिए विकेन्द्रित सामुदायिक स्वामित्व वाली एकल सौर ऊर्जा आधारित जल आपूर्ति योजना और पांवटा कस्बे में 8.94 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना का संवर्द्धन कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब के लोगों को शिमला से संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि ने राज्य सरकार को राज्य के विभिन्न विकास कार्यों का आॅनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए बाध्य किया है। उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं एक साल के अंदर पूरी कर ली जाएंगी और वह व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का दौरा करके इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! मुख्यमंत्री के दूरगामी दृष्टिकोण की वजह से हिमाचल शिखर की ओर बढ़ रहा – विनोद ठाकुर !
अगला लेखसोलन ! किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया जाएगा- राम सिंह