चम्बा/भरमौर ! कुगति विश्राम गृह का निर्माण पारंपरिक तरीके से बनाया जा रहा है सुनिश्चित !

0
825
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! भरमौर उपमंडल कि दूरदराज ग्राम पंचायत कुगति के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए तथा कार्तिक स्वामी मंदिर में प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना एवं दर्शन करने पहुंचते है |लोगों को अक्सर इस ग्राम पंचायत में ठहरने की उचित व्यवस्था ना मिलने से असुविधाओं का सामना करना पड़ता है |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पर्यटकों को वापिस अपने गंतव्य की ओर रवाना होने के लिए मजबूर होना पड़ता है, लिहाजा इस क्षेत्र में ठहरने की सहूलियत को बल मिले इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग भरमौर द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है |ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग भरमौर इस ग्राम पंचायत में लोगों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं ” यह कहना है खंड विकास अधिकारी भरमौर अनिल गुराडा का |

अनिल गुराडा ने बताया कि इस दूरदराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत में धनराशि का समुचित प्रावधान किया गया है|परियोजना सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर के दिशा निर्देशों के अनुरूप विभाग द्वारा ‘ एक साल चार काम ‘ कार्य योजना के तहत ढांचागत निर्माण कार्यों में संपति निर्माण को तरजीह दी जा रही है|खंड विकास अधिकारी ने बताया कि कुगति ग्राम पंचायत में 13 लाख रुपए से इस विश्राम गृह का निर्माण पारंपरिक तरीके से स्थानीय काष्ठ कला को मद्देनजर रखकर करवाया जा रहा है |

इसका कार्य प्रगति पर है इस विश्राम गृह में दो कमरे एक डाइनिंग रूम वह अटैच बाथरूम की भी व्यवस्था रहेगी , उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हड़सर में भी इसी तर्ज पर विश्राम गृह का निर्माण कार्य प्रगति पर है |ग्राम पंचायत भवन दुर्गेठी, प्रंघाला व जगत में भी इसी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है |

ग्राम पंचायत होली मे सूटकर तथा उलांसा में संपर्क मार्गोंकुगति विश्राम गृह का निर्माण पारंपरिक तरीके से सुनिश्चित को जल्द ही ग्रामीणों को लोक अर्पित किया जाएगा, इनके निर्माण से ग्रामीणों को अपने कृषि, बागवानी के उत्पाद मंडियों में पहुंचाने में आसानी हो रही है |ग्राम पंचायत कुलेठ व गरिमा में 20 लाख रुपए की धनराशि से पंचवटी पार्कों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! कोरोना महामारी को लेकर भाजपा एक जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही – रवि मेहता !
अगला लेखराष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का उद्देश्य देश की बढ़ती विकासात्मक अनिवार्यताओं को पूर्ण करना है – मुख्यमंत्री !