चम्बा ! विधानसभा क्षेत्र डलहौजी और चुराह को जोड़ने वाले कांडी पुल की हालत खस्ता !

0
3903
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा भलई मार्ग पर बने विधानसभा क्षेत्र डलहौजी और चुराह को जोड़ने वाले कांडी पुल को बने हुए करीब 40 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है । लेकिन अभी तक इस पुल के रखरखाव का कोई भी समाधान नहीं किया गया है। इस पुल पर हर साल हजारों पर्यटक फोटो खिचवाने के लिए रुकते हैं। यह पुल पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए ही बनाया गया है। यहां आस-पास के गांव के लोग कई बार प्रशासन, विभाग ओर सरकार से यहां पर एक नए पुल के निर्माण के लिए गुहार लगा चुके हैं । लेकिन अभी तक किसी ने भी इनकी इस मांग को नहीं माना है । दरअसल भलेई से चकलू की तरफ अगर आना हो तो करीब 20 या 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है । अगर यह पुल बनता है तो चम्बा भलेई दो तरफ से आने जाने के लिए गाड़ियों के लिए रास्ता खुल सकता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि चम्बा से भलेई मार्ग पर बने कांडी पुल को बने हुए काफी समय हो चुका है ।लेकिन इसकी हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। उन्होंने बताया कि जब से यह पुल बना है इसके रखरखाव का कोई भी कार्य नहीं किया गया है। लोगों ने बताया कि यहां पर एक नए पुल निर्माण करवाने के लिए उन्होंने कई बार सरकार से गुहार लगाई लेकिन उनकी इस मांग को नहीं माना गया । लोगों ने बताया कि पुल अगर यहां गाड़ी के लिए बनता है तो यहां आने जाने में करीब 20 या 25 किलोमीटर का सफर बच सकता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से यहां पर एक नए पुल का निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल पाए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कोटी पुल पर पुलिस ने 1 किलो 114 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति किया गिरफ्तार।
अगला लेखचम्बा ! चम्बा में अंबेडकर मिशन सोसायटी मनाएगी परिनिर्वाण दिवस ।