शिमला । 16 ग्रामीण जिलों के एक्टिव मामलों में जिला शिमला पहले पायदान पर पहुंचा ।

0
2895
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है। कोरोना को लेकर हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों शिमला,मंडी,कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति में हालात बेकाबू हो गए हैं ! जनसंख्या के आधार पर देश के कोरोना प्रभावित 16 ग्रामीण जिलों के एक्टिव मामलों में जिला शिमला पहले पायदान पर पहुंच गया है । यहां एक्टिव मामलों का आंकड़ा 2 हजार पार और मौत का आंकड़ा भी 165 के पार पहुंच चुका है । प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में स्वास्थ्य कर्मचारी और अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी है.लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा भी देश के कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में शामिल हैं !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ज्यादा कहर बरपा रहा है । मंडी जिले में 1400 और कांगड़ा जिले में कोराना के एक्टिव मामले एक हजार से पार हो गए हैं ! जिला शिमला में अब तक सबसे ज्यादा मौत हुई है.कांगड़ा जिला दूसरे और मंडी जिला तीसरे स्थान पर है ! उधर, प्रदेश सरकार ने सैंपल लेने की संख्या बढ़ा दी है ! प्रतिदिन छह हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे है । सरकार का मानना है कि सैंपल की संख्या में बढ़ोतरी करने से कोरोना पर काबू पाया जा रहा है । आगामी 15 दिन तक स्थिति सामान्य होने के आसार हैं !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 02 दिसम्बर 2020 बुधवार !!
अगला लेखशिमला बुलाए डीसी, एसपी, पंचायत चुनावों को लेकर सचिवालय में होगी बैठक।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]