शिमला ! पंचायत चुनाव सामग्री 5 दिसंबर से जिलों को भेजी जाएगी !

0
3705
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आगमी पंचायती राज चुनाव में इस्तेमाल होने वाली चुनाव सामग्री 5 दिसंबर से जिलों को भेजी जाएगी। चुनाव आयोग ने इस संबंध में नौ जिलों के लिए चुनाव सामग्री आवंटन का शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव सामग्री राज्य स्टेशनरी विभाग के मेन स्टोर से 11 दिसंबर तक संबंधित जिलों को देने के लिए व्यवस्था कर दी है। चुनाव आयोग के सचिव ने इस संबंध में जिला चुनाव अधिकारियों और सहायक जिला चुनाव अधिकारियों को फार्म और मतपत्रों की आपूर्ति के लिए पत्र भी जारी कर दिया है।इस पत्र में नौ जिलों के लिए तय तारीख को चुनाव सामग्री उपलब्ध की जानी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा के पांगी और भरमौर क्षेत्र के लिए पहले ही सामग्री भेज दी गई है। इन क्षेत्रों के लिए चुनाव सामग्री पहले ही भेजने की व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि बर्फबारी के कारण बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो। राज्य चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने कहा कि नौ जिलों के लिए चुनाव सामग्री उलब्ध कराने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।

जिला चुनाव सामग्री उपलब्ध कराने की तिथि

1. शिमला 5 दिसंबर
2. कांगड़ा 7 दिसंबर
3. सोलन और सिरमौर 8 दिसंबर
4. ऊना और हमीरपुर 9 दिसंबर
5. मंडी 10 दिसंबर
6. कुल्लू और बिलासपुर 11 दिसंबर

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला बुलाए डीसी, एसपी, पंचायत चुनावों को लेकर सचिवालय में होगी बैठक।
अगला लेखमनाली पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद सनी देओल कोरोना संक्रमित !