लाहौल ! कड़ाके की सर्दी में भी एच आर टी सी चला रही बसें ।

1
1764
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल जनजातीय क्षेत्र में माइनस तापमान के होते हुए भी केलांग डिपो की बसों ने कुल्लू चंडीगढ़,हरिद्वार और दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। इसके अलावा पुर्थी , किलाड़ के लिए भी बस सेवा आरंभ कर दी गई है। यह बस सेवा सुबह 8 बजे किलाड़ से सुराल तक जाएगी। केलांग डिपो के प्रबन्धक मंगल चंद मनेपा ने कहा है कि कुल्लू से केलांग के लिये निगम को बस सुबह 8 बजे तथा केलांग से कुल्लू को बस दोपहर दो बजे भेजी जाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

माइनस तापमान में भी लाहौल से कुल्लू की ओर केलांग डिपो की बसें शुरू हो चुकी हैं। सुबह के समय बसें स्टार्ट करना चालकों के लिए मुश्किल हो रहा है! इसके वाबजूद भी केलांग एचआरटीसी डिपो के चालक, परिचालक बसें लाहौल और कुल्लू जैसे अन्य जिलों के लिए भी बस सेवाएं देने में जुटे है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकिन्नौर जिले में मंगलवार को कोरोना के 17 नये मामले सामने आये !
अगला लेखकुल्लू ! कोरोना नियमों की अनुपालना न करने पर शादी समारोह आयोजक पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया !