किन्नौर जिले में मंगलवार को कोरोना के 17 नये मामले सामने आये !

0
1443
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

किन्नौर जिले में कोरोना के 17 नये मामले सामने आये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में मंगलवार को कोरोना के 207 सेम्पल लिए गए। जिनमें 17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 153 सेम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। 37 सेम्पल आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजे गए है जिनकी रिपार्ट आज सांय तक आएगी। पॉजिटिव आने वालों में 8 महिला एवं 9 पुरूष शामिल है। पॉजिटिव आने वालों की आयु 12 वर्ष से 71 वर्ष के बीच में है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पॉजिटिव आने वालों में चागों गांव से 2 लड़के व 1 महिला, स्पीलो गांव से 1 पुरूष, कामरू गांव से 1 पुरूष, निचार के कंगोस गांव से 1 महिला, पुलिस लाईन रिंकागपिओ से 1 पुरूष व 1 महिला, एचआरटीसी का 1 बस कन्डकटर, मुरगं गांव से 1 महिला, भाबा गांव से 1 पुरूष, आंसरग गांव से 1 महिला भाबा नगर से 1 पुरूष, रिंकागपिओ से 1 महिला व क्षेत्रिय अस्पताल का 1 चालक व अन्य 2 महिलाएं शामिल है। डॉ. नेगी ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 13457 सेम्पल लिए गए है जिनमें से 864 मामले पॉजिटिव आए है तथा जिले में कोरोना के संक्रिय मामलो की संख्या 180 है जबकि 673 रोगी स्वस्थ हो चुके है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के कारण 13 रोगीयों की मृत्यु हो चुकी है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख“खबर हिमाचल से” एक ईमानदार प्रयास- खबरें सापेक्ष और निरपेक्ष भी !
अगला लेखलाहौल ! कड़ाके की सर्दी में भी एच आर टी सी चला रही बसें ।