मंडी । आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

1
5772
प्रतीक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी जिला के सदर उपमंडल के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र मसेरन में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर, मंडी के कार्यालय में 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर धनी राम ने आग्रह किया कि उम्मीदवार आवेदन हेतु साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां अवश्य लगाएं। साक्षात्कार 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में लिए जाएंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अनिवार्य योग्यताएं

इस पद के लिए महिला उम्मीदवार सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के फीडर एरिया में 1 जनवरी, 2020 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो । आवेदनकर्ता का परिवार 1 जनवरी, 2020 को सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए।

उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास अनिवार्य है। पारिवारिक वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी, अर्ध सरकारी नौकरी में न हो। इस बारे प्रमाणपत्र उपमण्डलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया होना आवश्यक है।

धनी राम ने बताया कि नियुक्ति में उच्च शैक्षणिक योग्यता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका, बाल सेविका, बालवाड़ी अध्यापिका, नर्सरी अध्यापिका, संबंधित पंचायत की सिलाई अध्यापिका, ईसीसीई केंद्र में शिशु पालिका के रूप में कार्य अनुभव को अधिमान दिया जाएगा।

स्टेट होम या बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ, तलाकशुदा, विधवा, विवाहिता महिला जिसका पति पिछले सात सालों से लापता हो, महिला जिसे उसके पति ने छोड़ दिया हो और वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है को भी नियुक्ति में अधिमान दिया जाएगा। दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक), एससी, एसटी, ओबीसी से सम्बन्धित उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
दो लड़कियों वाले परिवार से संबंध रखने वाली अविवाहित लड़कियों, विवाहित महिलाओं (जिनके घर में कोई लड़का पैदा न हुआ हो) को निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार अंक दिए जाएंगे, जिसके लिए प्रार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई परिवार नियोजन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

अनिवार्य प्रमाण पत्र

हिमाचली, आयु, शैक्षणिक योग्यता, आय, परिवार रजिस्टर की नकल, सर्वे मंे दर्ज होने बारे प्रमाण पत्रों के अलावा अन्य कोई प्रमाण पत्र यदि हो तो। इस सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर, मंडी के कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-225540 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! कविंद्र कुमार को दिया गया प्रगतिशील किसान का पुरस्कार !
अगला लेखभरमौर ! होली में गरजे सीटू कार्यकर्ता।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]