चम्बा/भरमौर ! चम्बा-होली मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बहाल।

0
3405
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा-होली मार्ग रविवार को करीब तीन बजे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया, जिससे वाहन चालकों सहित सवारियों ने राहत की सांस ली। उक्त मार्ग शनिवार को खड़ामुख में भूस्खलन के कारण करीब सवा पांच बजे बंद हो गया था। इसे करीब 22 घंटे के बाद रविवार दोपहर तीन बजे बहाल किया सका। गौरतलब है कि शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे खड़ामुख में भारी भूस्खलन होने से यातायात बंद हो गया था। इससे होली से चामुंडा व होली से फटाहर के लिए जाने वाली बसें फंस गईं थीं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसके साथ ही छोटे-बड़े वाहन भी फंसे रहे। ऐसे में विभिन्न स्थानों से होली ओर जाने वाले लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लोगों को वाहनों की अदला-बदली कर मंजिल तक पहुंचना पड़ा। गनीमत रही कि भूस्ख्लन के दौरान कोई भी वाहन चालक या राहगीर नीचे से नहीं गुजर रहा था। मार्ग बंद होने पर वाहन चालकों सहित राहगीरों ने लोक निर्माण विभाग को सूचित किया व विभाग के कर्मचारी मशीनरी के साथ मलबे को हटाने में जुट गए। लेकिन, बड़ी-बड़ी चट्टानें व काफी अधिक मात्रा में मलबा होने के कारण मार्ग पर आवाजाही को तुरंत बहाल नहीं किया जा सका था।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! कुलदीप राठौर 30 नव.को जिला मंडी और 1 दिसम्बर को जिला कांगड़ा के दौरे पर !
अगला लेख!! राशिफल 30 नवम्बर 2020 सोमवार !!