राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एमएचए के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा !

0
1659
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मुख्य सचिव एवं राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष अनिल खाची ने सरकार के सभी विभागों, संगठनों, जिला दण्डाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों और प्रदेश के स्थानीय प्राधिकरणों को राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के नवीनतम दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

राज्य कार्यकारी समिति (एसइसी) के अध्यक्ष ने कहा कि निगरानी, नियंत्रण और सावधानी के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश 15 दिसम्बर, 2020 तक प्रभावी रहेंगे। उन्होंने कहा कि निगरानी, नियंत्रण और सावधानी के दृष्टिगत 25 नवम्बर, 2020 को राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनइसी) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को ध्यान में रखते हुए आगामी प्रतिबंध लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह निर्देश 15 दिसम्बर, 2020 या आगामी आदेशों तक प्रदेश के सभी हिस्सों में लागू रहेंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबददी में रविवार को बंद रहेंगे बाजार, सिर्फ खुलेंगी जरूरी चीजों की दुकानें ।
अगला लेखचम्बा ! चम्बा में कोरोना से 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, वहीं 41 नए संक्रमित मामले आए फिर सामने।