शिमला के देहा क्षेत्र के अंतर्गत गांव धार तरपुनु में दो घरो में लगी आग !

0
2592
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! जिला शिमला में देहा थाना के अंतर्गत धार तरपुनु गांव में एक मकान में आग लग गई। इस आगजनी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । आगजनी में मकान के 18 कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए । इस हृदय विदारक घटना में 48 वर्षीय रमेश वर्मा की जिंदा जलने से मौत हो गई । पुलिस के मुताबिक आगजनी की ये घटना आज तड़के 4:30 बजे हुई । धार तरपुनु गांव में बंसी लाल वर्मा और रमेश वर्मा का संयुक्त परिवार है और दोनों 18 कमरों के मकान में रह रहे थे । सुबह अचानक एक कमरे में आग भड़की और पूरा भवन इसकी जद में आ गया । उस समय मकान में रह रहे लोग सो रहे थे ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आगजनी का पता चलते ही वे उन्होंने बाहर की ओर भागकर जान बचाई । रमेश वर्मा बाहर नहीं निकल पाया और तेज आग की लपटों में आने से वह आगजनी का शिकार हो गया । आगजनी की सूचना मिलते ही देहा पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और गांववालों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू हुआ । आग पर काबू पाने में 2 से 3 घण्टे लग गए ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! बुधवार रात से जारी बर्फबारी के कारण नारकंडा में एनएच पांच यातायात के लिए अवरुद्ध !
अगला लेखहिमाचल ! अनुछेद-370 को हटाना केवल दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ही सम्भव हुआ – मुख्यमंत्री !