लाहौल ! स्पीति घाटी में काजा उपमंडल में हिम सुरक्षा आभियान का आगाज हुआ !

0
1977
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कण्डेय ने काजा अस्पताल से टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए हिम सुरक्षा अभियान आरंभ किया है! अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के टीम घर घर जाकर दस्तक देगी! लोगो को कोरोना के प्रति जानकारी देने के साथ लोगों पर लक्षण पाए जाने पर जांच की सलाह दी जाएगी! टीम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आशा वर्कर,हेल्थ एजुकेटर व कोविड चिकित्सकों को की टीम भी मौजूद रहेगी! एक महीने के भीतर पूरे स्पीति में हर घर में स्वास्थ्य विभाग के टीम पहुचेंगे ।बुधवार को टीम स्पीति के लालुंग गांव की ओर रवाना हुई। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंड़य ने कहा है की कोरोना संक्रमण लोगों को संख्या बढ़ जाने से हिमाचल सरकार ने रोगियों की पहचान करने के मकसद से हिम सुरक्षा अभियान शुरू किया है ! यह अभियान 27 दिसंबर तक चलेगा!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल ! अनुछेद-370 को हटाना केवल दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ही सम्भव हुआ – मुख्यमंत्री !
अगला लेखलाहौल ! कोकसर पंचायत ने एक दर्जन बेसहारा पशुओं की बचाई जान।