चम्बा/भरमौर ! वर्षा व हिमपात के दौरान होने वाले नुकसान की रोजाना अधिकारी रिपोर्ट देना सुनिश्चित बनाएं !

0
4449
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में वर्षा व हिमपात के चलते किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के बारे में अधिकारी रिपोर्ट देना सुनिश्चित बनाएंगे, ताकि सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की निरंतरता बनी रहे और आपदा से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गूगल मीट ऐप के माध्यम से बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से उपलब्ध करवाई जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े |
लोक निर्माण विभाग यह सुनिश्चित बनाएं की किसी भी सूरत में सड़क मार्गों पर आवाजाही अवरुद्ध ना हो|

कोरोना कॉविड 19 के बढ़ते खतरे को मध्य नजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग सैंपल के कार्यों को और अधिक तेज करें | उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की अनु पालना कड़ाई से सुनिश्चित बनाएं |अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने वन मंडल अधिकारी भरमौर को यह भी निर्देश दिए कि वन विभाग के कर्मियों की गठित टीमें अवैध शिकार पर शिकंजा कसने के लिए पेट्रोलिंग को तेज करें |

कृषि, उद्यान व खंड विकास अधिकारी तथा पशुपालन विभाग क्लस्टर आधारित खेती व उद्यानिकी तथा पशुपालन के लिए नवीनतम जानकारियों पर आधारित प्रशिक्षण शिविर के लिए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह तक पाठ्यक्रम शेड्यूल जारी करें, इस पाठ्यक्रम में प्रेजेंटेशन और सफलता की कहानियों को भी शामिल करने पर बल दिया जाए |ताकि समय रहते बागबान व किसानों को प्रशिक्षित किया जा सके |

गूगल ऐप मीटिंग के दौरान उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी, वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव महाजन, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग रजनीश ओंकार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे |

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में सुनिश्चित की जाए वैकल्पिक व्यवस्था-उपायुक्त !
अगला लेखचम्बा ! 15 दिसम्बर तक चलेगा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य – उपायुक्त !