बिलासपुर ! नेशनल हाईवे ,103 शिमला ,कांगड़ा पर ,निहारी के पास एक ट्रक पुली, से नीचे गिर गया। ट्रक चालक ने जानकारी, देते हुए बताया कि वह ट्रक से सीमेंट ,उतारकर के कांगड़ा से वापिस दाडलाघाट की तरफ जा रहा था ।तभी निहारी, के पास सामने से एक ट्रक ,आ रहा था और एक कार उस ट्रक, को ओवरटेक कर रही थी । तभी अचानक ट्रक, अनियंत्रित होकर पुली ,से नीचे गिर गया । जिसमें ट्रक चालक, को हल्की चोटें, आई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -