चम्बा ! स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना किए जा रहे है सैकड़ों कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट !

0
2568
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोविड-19 के मामले हिमाचल प्रदेश में बहुत ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच में भी तेजी ला दी है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी संस्थानों में जाकर सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है ताकि संक्रमित व्यक्तियों का जल्दी से पता लगाया जा सके। हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है लेकिन अधिकतर सरकारी विभागों में कामकाज अभी भी जारी है इसी के चलते चंबा जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी संस्थानों में जाकर वहाँ के कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं।अब तक की बात करें तो चम्बा जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 37 हजार से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1780 लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 1524 लोग ठीक होकर अपने घरों को वापस भी जा चुके हैं । चम्बा जिला की बात करें तो यहां पर करीब 30 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है । स्वास्थ्य विभाग की पूरी कोशिश है जल्द से कोरोना संक्रमित लोगों का पता लगाया जाए ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। चंबल जिला के चुराह क्षेत्र में भंजराड़ू में सरकारी संस्थानों के लोगों के टेस्ट लिए जा रहे हैं ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सरकारी संस्थानों में जाकर वहां के कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रोजाना सैकड़ों कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि संक्रमित लोगों को पता लगा कर दूसरे लोगों को उस से बचाया जा सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल । नाइट कफ्र्यू लगाए जाने से परिवहन निगम और निजी ऑप्रेटरों के 150 रूट प्रभावित होंगे।
अगला लेखलाहौल ! कोरोना योद्धा डाक्टर मनोज के जज़्बे को सलाम,कड़ाके की ठंड में भी ले रहे सैंपल !