लाहौल ! जनजातीय जिला की चंद्र घाटी में बढ़े कोविड-19 के मामले ,चंद्रा घाटी घोषित की कंटेनमेंट ज़ोन !

0
1659
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल घाटी में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं । बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लाहौल की विभिन्न पंचायतें सख़्ती से कोविड़ के नियमों का पालन मुस्तैदी से करने लगी है। कोरोना के मामले बढ़ने से खोकसर, सीसु,खंगसर ओर गोंदला पंचायत ने दो सप्ताह तक होम स्टे,रेस्टोरेंट,ढाबे आदि बंद कर दिये है और पर्यटकों का नॉर्थ पोर्टल की नर्सरी से आगे आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सिर्फ राशन की दुकान दिन में एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को खुलेगी। मनाली के कारोबारियों को भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए नॉर्थ पोर्टल की तरफ नहीं आने को कहा है। प्रशासन ने चंद्रा घाटी की चारो पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

खोकसर पंचायत की प्रधान अंजू देवी और सीसु पंचायत के उपप्रधान सुमन ने बताया है कि चंद्रा घाटी में किसी भी बाहरी आदमी को आने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इस दिशा में प्रशासन से सख्त कदम उठाने मांग की है।पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा है कि उन्हें शिकायत मिली है कि चंद्रा घाटी में चारो पंचायत की ओर से पर्यटन कारोबार को बन्द करने के बाबजूद भी मनाली से कुछ कारोबारी नॉर्थ पोर्टल पहुंच कर पर्यटन गतिविधियां चला रहे हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो प्रशासन की ओर से पकड़े जाने पर उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! शीतला माता मंदिर परिसर में किया गया ईजीएस अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन !
अगला लेखशिमला ! भाजपा भवन निर्माण समिति की बैठक पीटरहॉफ शिमला में संपन्न !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]