चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र पांगी व ऊंचे क्षेत्रों में रुक रुक कर हो रही बर्फबारी।

0
2283
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा जिले में पिछले कल से ही रुक रुक कर हिमपात होने के समाचार आ रहे है। बताते चले कि जिले में इन सर्दियों का यह दूसरा हिमपात अभी तक दर्ज किया जा चूका है। अभी के दौर में देखने को मिल रहा है कि सबसे ज्यादा बर्फ़बारी जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में हुई है और रविवार देर रात से मौसम खराब होने के साथ बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया था। पांगी घाटी में आधा फीट के करीब हिमपात हो चुका है।घाटी में अभी बर्फबारी का क्रम जारी है। पांगी की ऊंची चोटियों व कुमार भटोरी, सुराल भटोरी,, चसक भटौरी, हिलुटवान में आठ इंच के करीब हिमपात हो चुका है।वहीं घाटी के मुख्यालय किलाड़ में हिमपात जारी है। इस बर्फबारी के बाद घाटी के लोग घरों में दुबक के रह गए है। पांगी में जारी बर्फबारी के बाद एक बार फिर घाटी पूरे विश्व से कट गई है। लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में तंदूर का प्रयोग कर रहे। इस बर्फबारी के बाद घाटी में बिजली व्यवस्था में चरमरा गई है। प्रशासन की और से चेतावनी जारी करते हुए संवदेनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उधर जिले के पर्यटक स्थल काला टॉप,डैणकुण्ड,और लकड़मंडी में और डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली चुराह वैली में भी आज ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने के साथ धुंध छाई है ,जिससे मौसम एकदम कूल-कूल हो गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! चम्बा में कोरोना से फिर 34 संक्रमित ।
अगला लेख!! राशिफल 24 नवम्बर 2020 मंगलवार !!