सिरमौर । धारधारण गांव में भालू के हमले से पिता व बेटी बुरी तरह से घायल ।

0
3996
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नाहन ! जिला के ददाहू के साथ सटे खालाक्यार पंचायत के धारधारण गांव में भालू के हमले से पिता व बेटी बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पिता व बेटी दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धारटारन गांव का एक परिवार गुरुवार देर शाम को जंगल से घास लेकर घर लौट रहा था।इसी दौरान 14 वर्षीय अंजना पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। साथ चल रहे उसके पिता 40 वर्षीय सत्यानंद ने बेटी को छुड़ाने का प्रयास किया तो भालू ने उनपर भी हमला कर दिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हमले में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। हालांकि, परिवार के अन्य सदस्यों ने भालू को पत्थर और डंडों से वार करके भगा दिया। अंजना की बाजू व सत्यानंद की गर्दन पर भालू ने नाखून से कई घाव किए। खालाक्यार पंचायत की प्रधान नीलम चौहान ने बताया कि प्रभावित लोग बीपीएल परिवार से संबंध रखते है। वन्य प्राणी विभाग को सूचना भेज दी गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल सरकार फिर एक हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी।
अगला लेखशिमला ! प्रेस क्लब की ओर से 28 नवम्बर को रिज मैदान पर रक्तदान शिविर लगाएगा ।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]