चम्बा ! पोहलाणी माता मंदिर ने ओढ़ी बर्फ की चादर !

0
1012
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! पहाड़ी कबाइली क्षेत्रों समेत पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव के बाद पूरा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। डलहौजी के साथ उपरी पहाड़ियों में इस वर्ष की पहली बर्फबारी हुई है। हल्की बर्फबारी के बाद डलहौजी में शीत लहर का प्रकोप जारी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिले की ऊपरी चोटियों समेत निचले क्षेत्र के कुछ गांवों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। वहीं, अल सुबह भरमौर, डलहौजी, तीसा, किहार, सलूणी के उपरी गांवों में बर्फबारी हो जाने से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है।

कबायली क्षेत्र पांगी के अधीन आने वाली साच पास धार, चैहणी धार, चस्क धार, नाग टेंठ धार में एक फीट, ऊपरी गांवों में हुडान भटोरी, चस्क भटोरी, सुराल भटोरी में बर्फबारी दर्ज की गई है। क्षेत्र में बर्फबारी होने से लोग घरों में ही दुबक कर बैठने को मजबूर हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी । पिकअप नदी में गिरी, हादसे में सात लोगों की मौत ।
अगला लेखचम्बा/भरमौर ! कूंर हाइडल प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन की हुई बैठक !