धर्मशाला । राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत जमा-दो कक्षा की अंक सुधार की परीक्षा का परिणाम घोषित !

0
1665
प्रतीक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

धर्मशाला ! हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सितंबर 2020 में ली गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत जमा-दो कक्षा की अंक सुधार की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि कुल 850 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 514 परीक्षार्थियों की परीक्षा परिणाम इंप्रूव हुआ। इसके अलावा 120 परीक्षार्थियों का परिणाम पीआरएस रहा।उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना है, वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 27 नवंबर तक 500 रुपये प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क और 400 रुपये प्रति विषय पुनर्निरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन मान्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखविशेष परिस्थितियों के मद्देनज़र सादगी से मनाएं दीपों का त्यौहार -ज्ञान विज्ञान समिति !
अगला लेखशिमला । हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से भेंट की !