चम्बा ! वाल्मिकी सभा का प्रतिनिधिमंडल पक्का टाला में भूस्खलन को लेकर मुख्यमंत्री से मिला !

0
1140
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! बालू पक्काटाला मार्ग पर भूस्खलन के कारण मोहल्ले को पैदा हुए खतरे की समस्या का समाधान करवाने के लिए जिला वाल्मिकी सभा अध्यक्ष प्रीतम चंद ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की है।इस मौके पर सभा के अध्यक्ष प्रीतम चंद ने बताया कि भूस्खलन के कारण उनके घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। इस कारण उन्हें दिन रात भय सता रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बारिश के दौरान शॉर्टकट पक्काटाला-बालूमार्ग भूस्खलन से बंद हो जाता है। इससे वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है। रात के समय वहां कोई भी हादसा हो सकता है। मलबा सड़क किनारे लगाई जालियों में भी गिर गया है। इससे जालियां टूट गई हैं।

उन्होंने बताया कि यहां भूस्खलन के कारण मोहल्ले के करीब अस्सी घरों को खतरा हो गया है। इसके अलावा बालू-पक्काटाला मार्ग से छात्र राजकीय महाविद्यालय  चम्बा जाते हैं। भूस्खलन से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से विद्यार्थियों को कॉलेज जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदान किए कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र !
अगला लेखशिमला । सरकार पहले बिना सोचे समझे फैसले लेती है और बाद में पलट जाती है – राठौर।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]