प्रदेश के कॉलेजों में प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष में प्रवेश की तिथि को 15 नवंबर 2020 तक बढ़ाया !

0
1554
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! प्रदेश के कॉलेजों में प्रथम वर्ष से लेकर तृतीय वर्ष में प्रवेश की तिथि को 15 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया है। हिमाचल के सभी सरकारी कॉलेजों में अब इस तारीख तक विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। इसके बाद कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है। कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाने के संबंध में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा गुरुवार को आदेश जारी किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस बाबत सभी कॉलेज प्रधानाचार्यों को निर्देश दे दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 31 अक्तूबर तक निर्धारित थी। कॉलेजों में दाखिले हालांकि 15 अक्तूबर को बंद कर दिए गए थे। मगर अगले दिन 16 अक्तूबर को नीट परीक्षा का परिणाम आया और नीट की परीक्षा में पास नहीं होने वाले विद्यार्थियों को सरकार ने राहत देते हुए प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले की तारीख को बढ़ाया था।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! लडभड़ोल स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनी – प्रकाश राणा !
अगला लेखमुख्यमंत्री ने अटल आयुर्विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय की वेबसाइट का शुभारंभ किया !