चम्बा ! चाइल्ड लाइन चम्बा द्वारा किया गया आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन !

0
580
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चाइल्ड लाइन टीम मेंबर पंकज कुमार, काउंसलर नीता देवी व टीम सदस्य चमन सिंह ने लोगों के साथ सांझा की। चाइल्ड लाइन चंबा द्वारा उपमंडल चंबा की ग्राम पंचायत बाट के बैंसका गांव में आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं गांववासियों से सीधा संवाद किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कार्यक्रम के दौरान लोगों को बाल यौन-शोषण व अन्य बाल-संरक्षण मुद्दों सहित कोविड-19 की गंभीरता व चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी गई। टीम द्वारा निशुल्क फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। साथ ही कहा कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गंभीरता से चर्चा की गई। क्षेत्रवासियों को कोविड-19 की गंभीरता के संबंध में जागरूक किया गया।

टीम सदस्यों ने कहा कि जब भी वह भीड़भाड़ भरे इलाके में जाएं तो मास्क अवश्य पहनें और यथासंभव हाथों को बार-बार धोएं। इस दौरान लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने को भी कहा गया। लोगों को गुड़िया हेल्पलाइन 1515 व कोरोना के लिए जारी की गई हेल्पलाइन 1075 के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान 20 बच्चे व 30 गांववासियों सहित कुल 52 लोग मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! अर्नव गोस्वामी को गिरफ्तार करने की घटना की कड़ी निंदा – सुरेश कश्यप !
अगला लेखमुख्यमंत्री ने किया तकनीकी शिक्षा मंत्री के पिता के निधन पर शोक व्यक्त !