शिमला ! ठियोग उपमंडल में एक स्मगलर को 4 किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार किया !

0
5175
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला । हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है। जिसका उदहारण आये दिन पकड़ी जा रही नशे की खेप है। ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बीती रात ठियोग उपमंडल में एक स्मगलर को 4 किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार किया। ठियोग के राईघाट में नारकोटिक्स (Narcotics) के जवानों ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय महेश खत्री पुत्र गुआमी बहादुर निवासी दुली डाकघर बामनी नेपाल के रूप में हुई है। वर्तमान में आरोपी ठियोग के गठान गांव में किराये के कमरे में रह रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात 8:30 बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम राईघाट में हिमफेड गोदाम के निकट गश्त कर रही थी। इसी बीच पीठ पर बैग लादे अभियुक्त वहां संदिग्ध अवस्था में घूमते पाया गया। नारकोटिक्स टीम ने उससे पूछताछ की और तलाशी लेने पर बैग के भीतर से 4.54 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगामी अन्वेषण स्टेट नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो शिमला टीम कर रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! दूसरी बर्फ़बारी से बढ़ी ठंड़ ,घाटी के लोगों की बढ़ गई दिक़्क़तें ।
अगला लेखचम्बा ! पक्काटाला -बालू मार्ग पर भूस्खलन होने से छोटे वाहनों की आवाजाही ठप ।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]