बिलासपुर ! गंभरखड्ड में डूबने से दो नाबालिग बहनों की मृत्यु !

0
1884
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर व सोलन जिला की सीमा पर गंभर खड्ड में दो नाबालिग सगी बहनों की डूबने से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक नाबालिगों का पिता किशन बहादुर गंभरपुल के पास ढाबे का काम करता है। बताया जा रहा है कि इन दोनों मृतक नागालिग बहनों का छोटा भाई गंभर खड्ड की तरफ गया था। जिसको ढूंडने के लिए दोनों बहनों गंभर खड्ड की तरफ गई थीं। मिली जानकारी के अनुसार इनका भाई खड्ड के दूसरी तरफ चला गया था। दोनों बहने हाथ पकड़कर खड्ड के किनारे अपने भाई को ढूंड रही थीं कि अचानक इनका पैर फिसल गया और दोनों खड्ड में बहने लगीं। इनको खड्ड में बहते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उनको बचाने के लिए उस ओर दौड़े। अपनी बेटियों के खड्ड में बहने की सूचना मिलते ही इनका पिता किशन बहादुर भी खड्ड की ओर दौड़ा। दोनों बहनों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद खड्ड से बाहर निकाला। दोनों को उपचार के लिए एम्बुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बहनों की पहचान दिव्या (13) व मनीषा (9 )के रूप में हुई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर लोगों के ब्यान लिए। मृतक बहनों का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बहरहाल यह मामला रामशहर पुलिस थाना के तहत आता है जिस पर थाना सदर पुलिस ने मामला रामशहर थाना को सुपर्द कर दिया है। दोनों नाबालिग बहनों की मृत्यु की सूचना मिलने से सारे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। एस.पी. बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना रामशहर थाना के तहत हुई है , थाना रामशहर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचुराह ! कार के गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत।
अगला लेखसोलन ! महर्षि बाल्मीकि की शिक्षाओं की प्रासंगिकता सार्वकालिक – डाॅ. सैजल !